शामली:जिले मेंभजन गायक, उनकी पत्नी, बेटी और मासूम बेटे की हत्या की वारदात से लोगों में भारी गुस्सा बना हुआ है. पुलिस ने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. लोगों के आक्रोश को भांपते हुए अब पुलिस अधिकारी इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की पैरवी में जुट गए हैं.
- पुलिस खुलासे से असंतुष्ट नजर आ रहे परिजन अधिकारियों से कई सवाल कर रहे हैं.
- परिजनों का सवाल है कि अकेला शख्श चार लोगों की हत्या कैसे कर सकता है?
- अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात में कुछ अन्य लोग भी शामिल है, जिनकें नाम सामने नहीं आए हैं.
- इसी के चलते परिजन पूरी वारदात की जांच एसआईटी से कराने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मेरठ हिंसा मामला: पुलिस पर फायरिंग मामले में तीन आरोपियों की हुई शिनाख्त