उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने मूखबिर की सूचना पर 50 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. अवैध शराब पंजाब के भटिंडा से लोड कर झारखण्ड ले जाई जा रही थी.

By

Published : Jul 21, 2019, 9:07 PM IST

अवैध शराब बरामद.

शामली: जनपद की पुलिस ने पंजाब से झारखण्ड जा रहे शराब के एक बड़े जखीरे को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. जखीरे के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है.

50 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद.

50 लाख रूपये की अवैध शराब जब्त

  • पुलिस हरियाणा बार्डर के नजदीक मेरठ-करनाल हाईवे स्थित बिड़ौली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी.
  • इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकवा लिया.
  • तलाशी के दौरान ट्रक से करीब 700 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जो तस्करी कर लाई जा रही थी.
  • शराब का यह जखीरा पंजाब के भटिंडा से लोड कर झारखण्ड ले जाया जा रहा था.
  • ट्रक में सवार दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तार शराब तस्कर कुलदीप और माखन पंजाब के संगरूर के रहने वाले हैं.

शामली पुलिस की झिंझाना यूनिट को सफलता मिली है. पुलिस ने लगभग 60 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. शराब की बाजार में कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है. इस मामले में मूखबिर की सटीक सूचना प्राप्त थी. सूचना के आधार पर चेकिंग के अंतर्गत ट्रक से तकरीबन 700 पेटी शराब पकड़ी गई है. चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
अजय कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details