शामली: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. प्रदेश सरकार के आदेश पर प्रत्येक सप्ताह 55 घंटे के लॉकडाउन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. लेकिन इसी अवधि में शामली में पशु पैठ का संचालन होने की सूचना पर एसपी ने फोर्स के साथ मौके पर छापेमारी की.
दरअसल, एसपी विनीत जायसवाल लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर थे. इसी बीच उन्हें कैराना के कांधला रोड पर अवैध पशु पैठ लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद एसपी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दी. यहां लॉकडाउन के बावजूद आस-पास की दुकानें भी खुली हुई थीं. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा करीब तीन दर्जन पशु और वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिए.
जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया निर्माण
कैराना के कांधला रोड पर मीम एग्रो के नाम से मीट प्लांट मौजूद है, जिसको लेकर अक्सर विवाद बना रहता है. इसी मीट प्लांट के पास अवैध रूप से लॉकडाउन के बावजूद भी पशु पैठ लगाई गई थी. एसपी ने अवैध पशु पैठ के संचालन में कैराना कोतवाली पुलिस को हाशिए पर लेते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त की. सूचना पर एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी भी नगर पालिका की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए. एसडीएम के आदेश पर अवैध पशु पैठ के आस-पास किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त करा दिया गया.
शामली: अवैध पशु पैंठ पर पुलिस का छापा, 11 गिरफ्तार - अवैध पशु मेले पर रोक
यूपी के शामली में 55 घंटे के लॉकडाउन के बावजूद भी खुलेआम अवैध रूप से पशु पैंठ लगाई गई. मामले की भनक लगने पर एसपी ने मौके पर छापेमारी की. जिसमे पुलिस ने मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही करीब तीन दर्जन से अधिक पशु और वाहनों को जब्त कर लिया है.
अवैध पशु पैंठ पर एसपी ने मारा छापा.
कैराना में अवैध रूप से चल रही पशु पैंठ पर छापेमारी करते हुए करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन अवधि में पशु पैंठ लगाने के आरोपियों के खिलाफ भी स्थानीय पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने मौके से दर्जनों पशु और उनको लाने, ले जाने में प्रयुक्त होने वाले वाहन भी कब्जे में लिए हैं.
-विनीत जायसवाल, एसपी शामली
Last Updated : Aug 18, 2020, 10:13 PM IST