शामली: जिला पुलिस की ऑफिशियल मेल आईडी पर आतंकियों ने धमकी भरा मेल भेजा है. मेल के जरिए दिल्ली के अलावा यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों को 72 घंटे के अंदर उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मेल के मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनपद पुलिस ने इस मामले में अपनी ओर से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.
शामली पुलिस को मिली धमकी, उड़ा देंगे रेलवे स्टेशन - increased security of shamli railway station after receiving threatening email
जिले की पुलिस को धमकी भरा ईमेल मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है. 14 मई को पुलिस की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक शख्स ने ईमेल भेजकर गाजियाबाद, मेरठ, शामली और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है. जिसके बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
![शामली पुलिस को मिली धमकी, उड़ा देंगे रेलवे स्टेशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3295121-thumbnail-3x2-image.bmp)
रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा.
रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा
- मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरा यह मेल 14 मई को शाम 5 बजकर 9 मिनट पर शामली पुलिस की ऑफिशियल मेल आईडी पर किसी गुलजार राजा नाम के शख्श द्वारा भेजा गया है.
- धमकी भरे इस मेल में गाजियाबाद, मेरठ, शामली और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को 72 घंटों में उड़ाने की बात कही गई है.
- मेल के माध्यम से धमकी दी गई है कि 72 घंटे के बाद 17 मई को तबाही की शुरूआत होगी.
- जानकारी के अनुसार मेल में यह भी लिखा है कि यूपी पुलिस कुछ नहीं कर सकतीं.
- फिलहाल, धमकी भरा मेल मिलने के बाद यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए संबंधित रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
- गौरतलब है कि, इससे पूर्व भी 23 अप्रैल को शामली रेलवे स्टेशन समेत दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर आदि स्टेशनों को 13 मई को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
- धमकी भरी चिट्ठी डाक के द्वारा शामली स्टेशन मास्टर को भेजी गई थी, जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर का नाम लिखा गया था.
- फिलहाल, इस मामले में अधिकारी जांच कर ईमेल भेजने वाले को ट्रेस करने की बात कह रहे हैं.
Last Updated : May 16, 2019, 11:55 AM IST