शामली: जिले में बीती रात में तीन बदमाशों ने जंगल में रुके चरहवाहों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद उनसे 32 लाख रुपये की कीमत के पशु लूट लिए. पुलिस ने पशु लूट ने आरोप में तीतरो सहारनपुर निवासी धीरज, पप्पू और शामली जिले के भंदौडा गांव निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
चरवाहों से पशु लूट की वारदात शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव नौनांगली के जंगलों की है. यहां पर गांव बल्ला माजरा निवासी चरवाहा अपने तीन साथियों के साथ पशुओं को चरा रहा था. रात होने पर चरवाहे पशुओं के साथ ही नौनांगली गांव के जंगलों में ही रुक गए थे. इस दौरान तीन हथियारबंद बदमाश मौके पर पहुंच गए. उन्होंने चरवाहों से मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद चरवाहे से करीब 32 लाख रुपये की कीमत की 215 भेड़ और 2 गधे लूट लिए. दूसरे दिन सुबह बंधनमुक्त होकर चरवाहों ने थाना झिंझाना पहुंचकर पुलिस को वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने घायल चरवाहों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
सीमाओं पर नाकाबंदी कर हुई चेकिंग
बदमाशों ने भारी तादात में पशु लूटे थे. इसके चलते उन्हें पशुओं को जिले की सीमाओं से बाहर ले जाने में काफी समय लगेगा. इसी तथ्य के आधार पर पुलिस ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी करते हुए पशुओं की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान शामली जिले के जलालाबाद क्षेत्र से सहारनपुर की ओर जा रहे दो ट्रकों से पशुओं को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने तीनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी किराए के ट्रकों में पशु लादकर उन्हें बेचने के लिए ले जा रहे थे.
गिरफ्तार बदमाशों ने कबूला आरोप