शामली: जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव नौजल में हुए संजीव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है पत्नी ने अपने एक प्रेमी से कोर्ट मैरिज करने के लिए पति की हत्या कराई थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए केस को वर्कआउट कर लिया है.
प्रेम संबंध में पत्नी ने करा दी हत्या. क्या है पूरा मामला- 27 जनवरी को थानाभवन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव सरसों के खेत में पड़ा मिला था.
- मृतक की पहचान क्षेत्र के गांव नौजल निवासी संजीव के रूप में हुई थी.
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी. मृतक के साले ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
- पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोप है कि पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर संजीव की हत्या को अंजाम दिया था.
ऐसे रची गई हत्या की साजिश
पुलिस ने हत्या की वारदात में मृतक संजीव की पत्नी रानी, बझेडी झिंझाना निवासी सोनू और नौजल गांव के मुकेश को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि रानी का सोनू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उससे कोर्ट मैरिज करना चाहती थी, जिसकी भनक संजीव को लग गई थी. इसके बाद पत्नी ने सोनू और अपने पूर्व प्रेमी मुकेश को विश्वास में लेकर पति की हत्या की साजिश रची. सोनू और मुकेश संजीव को खेत में लेकर गए, जहां उसे शराब पिलाने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई.
थानाभवन क्षेत्र में 27 जनवरी को संजीव नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. हत्या का अनावरण करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी रानी, सोनू और मुकेश को गिरफ्तार किया है. वारदात में मुकदमा दर्ज किया गया था. पूछताछ में सामने आया है कि मृतक की पत्नी रानी का अभियुक्त से प्रेम संबंध रहे हैं. रानी अपने प्रेमी सोनू से शादी करना चाहती थी, लेकिन पति संजीव रास्ते का रोड़ा बन रहा था. इसी के चलते पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची. सोनू और मुकेश ने संजीव को शराब पिलाने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
— विनीत जायसवाल, एसपी शामली