उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

50 लाख की शराब बरामद, यूपी पंचायत चुनाव में होना था इस्तेमाल - झिंझाना थाना पुलिस

यूपी के शामली में पुलिस ने हरियाणा बार्डर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा है. पकड़े गए शराब की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

50 लाख की शराब बरामद.
50 लाख की शराब बरामद.

By

Published : Dec 28, 2020, 4:58 AM IST

शामली:यूपी के शामली में पुलिस ने हरियाणा बार्डर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपये की कीमत की अवैध शराब बरामद की. बकौल पुलिस यह शराब पंचायत चुनाव के दौरान यूपी के विभिन्न जनपदों में बांटने के लिए लाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक में सवार एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस की टीमें तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अहम राज उगलवाने की कोशिश कर रही है.

पंचायत चुनाव नजदीक आते ही वोटरों को नशा बांटकर रिझाने वाले लोग और उनसे जुड़े नशा तस्कर भी एक्टिव हो गए हैं. पुलिस ने शामली जिले में ऐसे ही एक नेटवर्क द्वारा लाए गए शराब के जखीरे को पकड़ा है. पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान यूपी के विभिन्न जनपदों में बांटने के लिए लाई गई 50 लाख रुपये की शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

ये है पूरा मामला
शामली जिले की झिंझाना थाना पुलिस द्वारा हरियाणा सीमा से लगने वाली यूपी की बिड़ौली चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस अफसरों के मुताबिक पुलिस टीम ने हरियाणा की ओर से एक ट्रक को तलाशी के लिए रूकवाया था, जिसमें भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी. पुलिस ने शराब संबंधित दस्तावेजों की मांग ट्रक में सवार अंबाला निवासी सुभाषचंद से की, तो उसने पुलिस को शराब से संबंधित दस्तावेज दिखाते हुए आवाजाही को वैध बताया. छानबीन के दौरान ट्रक नंबर और शराब से जुड़े दस्तावेजों पर शक हुआ, तो पुलिस ने सुभाषचंद को हिरासत में ले लिया.

तस्कर ने उगला सच
झिंझाना थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने बताया कि शक गहराने पर जब पुलिस टीमों ने छानबीन शुरू की, तो पता चला कि अवैध शराब का यह जखीरा किसी दूसरे ट्रक की नंबर प्लेट लगाकर वैध दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से लाया जा रहा था. इसकी पुष्टि होने पर पुलिस ने हिरासत में लिए गए सुभाषचंद से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसके गिरोह द्वारा गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर शराब के वैध दस्तावेजों में हेरा-फेरी करते हुए अवैध शराब की आवाजाही की जाती है. तस्कर ने बताया कि उसके पास से जो कागजात बरामद हुए हैं, उनसे संबंधित शराब से लदी गाड़ी दो दिन पहले ही निर्धारित स्थान पर पहुंच गई है. बरामद शराब की इस खेप को वह चंडीगढ़ से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए यूपी के विभिन्न जनपदों में बांटने के लिए ले जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details