शामली: जनपद पुलिस ने कांधला के जंगलों में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने-अधबने हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. मौत बांटने वाली इस फैक्ट्री को जंगलों के बीच गन्ने के खेत में चलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से हथियारों के सौदागर को भी गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला ?
कांधला थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मोहल्ला गूजरान के जंगलों में छापेमारी की गई. पुलिस टीम जब दबे पांव एक गन्ने के खेत में पहुंची तो वहां पर तमंचा फैक्ट्री का संचालन होते पाया गया. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर हथियारों का निर्माण कर रहे कांधला के मोहल्ला रायजादगान निवासी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हथियार तस्कर पर पूर्व में भी शस्त्र अधिनियम और जानलेवा हमले के मुकदमे कांधला थाने पर दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:शामली: कोरानाकाल में भारी पड़ी बर्थडे पार्टी, 8 महिलाओं समेत 13 पर मुकदमा
पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी संख्या में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान मौके से 315 बोर के सात तमंचे, 15 अधबने तमंचे, एक 12 बोर की बंदूक, चार जिंदा कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरणों के रूप में छोटा सिलेंडर, वैल्डिंग मशीन, आरी के ब्लेड, स्क्रू रिंच, संडासी, पेचकस, रेती, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, हथौड़ा, प्लास, कब्जा मशीन और 16 नाल भी बरामद हुई हैं.
कांधला थाना पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से कुल सात अवैध तमंचे, 15 अधबने तमंचे, भारी मात्रा में खोखा कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण प्राप्त हुए हैं. अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-विनीत जायसवाल, एसपी