शामली: कोरोना वायरस का प्रकोप बेरोजगारी को बढ़ावा दे रहा है. लॉकडाउन के बीच शामली के कैराना में जंगल में चलाई जा रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बनाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार किए हैं.
जिले के कैराना थाने की पुलिस को क्षेत्र बुच्चाखेड़ी-पंजीठ मार्ग पर जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली थी. पुलिस ने छापेमारी कर, जंगलों में चलाई जा रही कच्ची शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने 55 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. मौके से पुलिस ने चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जो जंगलों में कच्ची शराब बनाकर उसे बेच रहे थे.