शामली:जनपद पुलिस ने कैराना के गांव दभेड़ी खुर्द में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह असलहा फैक्ट्री डेयरी में चलाई जा रही थी. पुलिस ने एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा. क्या है पूरा मामला
- कैराना कोतवाली पुलिस ने दभेड़ी खुर्द में एक डेयरी पर छापेमारी की.
- घेराबंदी करते हुए मौके से गांव के ही सरवर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
- पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.
- गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ तकरीबन दस मुकदमे दर्ज हैं.
स्पेशल सेल को भी थी तलाश
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हथियार तस्कर सरवर का लंबा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. हथियार तस्करी से जुड़े संगीन मुकदमों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भी पिछले काफी समय से उसकी तलाश थी.
जिले की कैराना कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त के रूप में हिस्ट्रीशीटर सरवर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली और शामली में हथियार तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में तमंचे और तमंचे बनाने का सामान बरामद किया है.
-विनीत जायसवाल, एसपी शामली