उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिस से बोला युवक, 'हमें नहीं हो सकता कोरोना' - यूपी पुलिस

यूपी के शामली जिले में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक युवक को पकड़ा और पुछताछ की. इस पूछताछ में युवक ने कहा कि हमें कोरोना नहीं हो सकता, इसलिए हम इस वायरस से नहीं डरते हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवक पर की कार्रवाई
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवक पर की कार्रवाई

By

Published : Apr 6, 2020, 12:25 PM IST

शामली: तबलीगी जमात में फैले संक्रमण के बाद भी वर्ग विशेष के लोग कोरोना महामारी को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के कैराना क्षेत्र में भी देखने को मिला. यहां पर लॉकडाउन के उल्लंघन में पकड़े गए एक युवक ने बेफिक्री से पुलिस को बताया कि उसे कोरोना नहीं हो सकता है.

जानें क्या है पूरा मामला

  • कैराना कोतवाली पर तैनात दारोगा उपेंद्र सिंह लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए क्षेत्र के गांव गोगवान पहुंचे थे.
  • यहां पर गांव के बाहर के रास्ते पर एक 25 साल का युवक मस्जिद के पास बिना फेस मास्क लगाए घूम रहा था.
  • पुलिस ने युवक को रोकते हुए लॉकडाउन में बेफिक्र होकर घूमने का कारण पूछा तो युवक ने पुलिस को ही लेक्चर देना शुरू कर दिया.
  • युवक ने अपना नाम गुलबहार बताते हुए कहा कि हमें कोरोना नहीं हो सकता और न ही हम कोरोना बीमारी से डरते हैं.
  • उसने पुलिस को यह भी कहा कि घर बैठकर गुजारा नहीं होने वाला है.
  • कोरोना को लेकर युवक द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details