शामलीः जिले में पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक एक्सयूवी गाड़ी से AK-47 रायफल, पांच मैगजीन और 1300 कारतूसों के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके दो दोस्त मौका पाते ही वहां से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक वेस्ट यूपी के कई कुख्यात गैंग के बीच चल रही गैंगवार के चलते AK-47 रायफल खरीदी गई थी.
दरअसल, शामली जिले की थाना भवन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक एक्सयूवी गाड़ी से AK-47 रायफल, 1300 कारतूस, 5 मैगजीन समेत मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव हडौली माजरा निवासी अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उसके दो अज्ञात साथी मौके से फरार हो गए. एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ पिंटू और उसके गांव के ही दोस्त अनिल बंजी की वेस्ट यूपी के कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल से रंजिश चल रही थी. इसी के चलते उन्होंने वेस्ट यूपी के दूसरे कुख्यात अपराधी संजीव जीवा से संपर्क साधते हुए गैंगवार के लिए 11 लाख रुपये में AK-47 रायफल खरीदी थी.
पढ़ेंः दिनदहाड़े बदमाशों ने किराना व्यापारी को मारी गोली
विक्की त्यागी की हत्या में शामिल था पिंटू
एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ पिंटू वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगेस्टर विक्की त्यागी की हत्या में भी जेल जा चुका है जबकि उसका साथी अनिल बंजी मेरठ में कृषि विद्यालय के डीन पर हमले की वारदात में जेल में बंद है. साथी के जेल चले जाने के बाद पिंटू ने AK-47 रायफल को यूपी से बाहर किसी सेफ हाउस में छिपाने की योजना बनाई थी, लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरोह ने ली थी डीन की हत्या की सुपारी