उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली के जंगल में धधक रही थी शराब की भट्ठी, पुलिस ने ऐसे बिगाड़ा खेल - अवैध कच्ची शराब निर्माण का खुलासा

शामली पुलिस ने जंगल में अवैध शराब बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से शराब बनाने के सामान समेत भारी मात्रा में शराब बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 5:46 PM IST

शामली: थानाभवन थानाक्षेत्र में पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्ठी नष्ट कर शराब माफियाओं पर कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 25 लीटर अवैध शराब समेत शराब बनाने का सामाम बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल मामला जनपद के थानाभवन थानाक्षेत्र का है. शुक्रवार को पुलिस ने अवैध कच्ची शराब निर्माण का खुलासा किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जंगल में शराब बनाने के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे गैस सिलेंडर, चूल्हा, ड्रम आदि सामान भी बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने 20 लीटर लहन को नष्ट करते हुए दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम बृजेंद्र और नवीन बताए हैं. आरोपी मोर माजरा गांव थानाभवन के रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि कच्ची शराब बनाकर वो कहां सप्लाई करते थे. एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-कन्नौज में यूरिया से बनाई नकली शराब बेची, आरोपी को 5 साल की कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details