शामली: दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर पैसेंजर ट्रेन की बोगी में यात्रियों से हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस वारदात में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकदी, हथियारों समेत यात्रियों का कुछ सामान भी बरामद किया है. ट्रेन लूट की वारदात में शामिल एक बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.
शामली: ट्रेन की बोगी लूटने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद - शामली में तीन लुटेरे गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शामली में जीआरपी ने ट्रेन लूटने के आरोप में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश ट्रेनों में लूटपाट की वारदातों के माहिर बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने इस वारदात में असारा निवासी राहुल उर्फ शाका समेत उसके दो साथियों आशू कसेरवा शाहपुर और शोएब हिसावदा बागपत को गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी पुलिस के अनुसार वारदात में शामिल रिजवान नाम का एक बदमाश अभी फरार चल रहा है.
लुटेरों से बरामद हुआ यह माल
जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से चार हजार की नकदी, एक यात्री का आधार कार्ड, दो देशी तमंचे, चाकू और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त आशु पर छह, शोएब पर 11 और राहुल उर्फ शाका पर छह आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
24-25 की रात असारा रेलवे स्टेशन पर चार लोगों ने तमंचों के बल पर पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी को लूट लिया था. पुलिस ने वारदात में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूट का माल और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए हैं. वारदात में रिजवान नाम का एक अभियुक्त फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है.
-राजेश सिंह, थाना प्रभारी, जीआरपी शामली