उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप लूटकांड: पुलिस ने 3 बदमाशों 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

यूपी के शामली में ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग के बाद पेट्रोल पंप लूटने वाले तीन बदमाशों को शामली और सहारनपुर की पुलिस टीमों ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा आरोपी
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा आरोपी

By

Published : Dec 6, 2020, 9:00 PM IST

शामली:यूपी के शामली में ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग के बाद पेट्रोल पंप लूटने वाले तीन बदमाशों को शामली और सहारनपुर की पुलिस टीमों ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी शामली के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के दो अन्य साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

ये है पूरा मामला
शनिवार की रात शामली शहर की गेंदामल मार्किट में सुभाष ज्वैलर्स की दुकान में बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की थी, लेकिन शोर शराबा होने पर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद बदमाश शामली में मेरठ-करनाल हाइवे पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां उन्होंने पेट्रोल पंप के चार सेल्समैनों से कैश लूट लिया था. दोनों ही वारदातें पुलिस को चुनौती देने वाली थी, लेकिन पेट्रोल पंप पर हुई लूटपाट की वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथों लग गई थी. जिसमें तमंचा लोड करते समय चेहरे से मास्क उतरने के बाद एक बदमाश का चेहरा भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. छानबीन में जुटी जनपद पुलिस की टीमों को सहारनपुर पुलिस से जानकारी मिली कि वारदात में शामिल बदमाशों द्वारा सहारनपुर क्षेत्र में भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद दोनों जनपदों की टीमें आपसी तालमेल बैठाते हुए बदमाशों की घेराबंदी के प्रयासों में जुट गई थी.

खंद्रावली के जंगलों में मिली लोकेशन
शामली और सहारनपुर पुलिस की टीमों ने रात को ही एक दूसरे से बदमाशों के बारे में जानकारियां साझा करनी शुरू कर दी थी. पुलिस को यह भी पता चला कि इन बदमाशों द्वारा एक कार भी लूटी गई थी, जिसका इस्तेमाल वे आपराधिक वारदातों के बाद फरार होने में कर रहे हैं. बदमाशों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगने के बाद पुलिस टीमों ने सर्विसलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों को ट्रेस करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद पुलिस टीमों को बदमाशों की लोकेशन शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली के जंगलों में मिली.

रविवार दोपहर मुठभेड़ में हुई गिरफ्तारी
बदमाशों को ट्रेस करने में जुटी पुलिस टीमों ने सटीक सूचना के बाद अधिकारियों से जानकारी साझा करते हुए खंद्रावली गांव के जंगलों में घेराबंदी की. एसपी शामली सुकीर्ति माधव द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार समेत जिले के तकरीबन सभी थानों से फोर्स को मौके पर बुला लिया गया. इसके बाद रास्तों को ब्लॉक करते हुए पुलिस टीमों ने जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी. कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बदमाशों ने खुद को घिरा जानकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए घायल अवस्था में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बदमाशों के गिरोह के दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि एनकाउंटर में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.

कैश, हथियार और गाड़ी बरामद
एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि एनकाउंटर में पुलिस ने घायल बदमाशों के रूप में सहारनपुर के नकुड क्षेत्र के रहने वाले सन्नी, विशाल और पारूल को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जबकि बदमाशों के दो साथी अभी फरार चल रहे हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश वही हैं, जिनके द्वारा शनिवार की रात शामली में दोनों वारदातों को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कार, बाइक, हथियार और वारदातों से जुड़ा अन्य सामान भी बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details