शामली: शामली पुलिस व साइबर सेल ने एक शातिर एंड्रॉइड फोन हैकर को गिरफ्तार किया है. हैकर विदेशी नंबरों से कॉल कर एक कारोबारी से पैसों की डिमांड कर रहा था. जिसके बाद हैकर की गिरफ्तारी कर पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. इस तरह के मामलों में यूपी पुलिस की यह पहली गिरफ्तारी बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक शामली निवासी कारोबारी दीपक वर्मा को पिछले एक महीने से लगातार इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रही थी. कॉल करने वाले ने पैसों की डिमांड करते हुए मोबाइल में मौजूद गोपनीय जानकारियां और पासवर्ड भी मोबाइल यूजर को दिखाए. इसके बाद पीड़ित ने फोन हैक होने संबंधित शिकायत एसपी शामली सुकीर्ति माधव से की थी. इसके बाद एसपी ने सैंकड़ों नंबरों से आ रही इंटरनेशनल कॉल के मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.
मामले में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि पहले तो मामला पेंचीदा लगा. क्योंकि हैकर हर बार नए नंबरों से कॉल कर रहा था. कॉल भी सैंकड़ों की संख्या में आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने सभी टेलीकॉम कम्पनियों से इंटरनेशनल नंबरों की आईएलडीटीजी मांग ली. उन्होंने बताया कि इस कार्य में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन कंपनियों से आई डिटेल्स और जानकारी के बाद साइबर सेल की टीम हैकर तक पहुंच गई.
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सोमवार को शामली के नोकुआ रोड मोहल्ले के घेर बुखारी में छापा मारकर वहां से आरोपी युवक बशारत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हैकर के पास से एक एमआई रेडमी 6ए मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.