उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिस के हत्थे चढ़ा बागपत का गिरोह, 4 गिरफ्तार - shamli police

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला बागपत का एक गिरोह रात के समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.

shamli news
पुलिस मुठभेड़ में चार गिरफ्तार.

By

Published : May 29, 2020, 1:46 PM IST

शामली: जिले के कांधला और गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बागपत जिले के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल जिले के कांधला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक सवार चार बदमाशों की घेराबंदी की थी. पुलिस ने दो बदमाशों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. फायरिंग कर भागे दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने जिले के गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस मुठभेड़ में चार गिरफ्तार..
क्या है पूरा मामला
  • रात के समय कांधला थाना पुलिस क्षेत्र की खंद्रावली नहर पुल के पास चेकिंग कर रही थी.
  • इस दौरान दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे चार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
  • पुलिस ने दो बदमाशों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
  • कंट्रोल रूम पर मैसेज फ्लैश होने के बाद पुलिस ने जिले में विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
  • फायरिंग कर भागे बदमाश गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के मालैंडी गांव के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
  • आमने-सामने की फायरिंग में घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.


बागपत के रहने वाले हैं चारों बदमाश
पुलिस द्वारा कांधला में हुई पहली मुठभेड़ में विजय और अंकुर नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जो बागपत के गांव रमाला थाने के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, बाइक और 1.95 लाख रूपये भी बरामद किए गए. इसके बाद बदमाशों के फरार साथियों के साथ गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बागपत निवासी बदमाश सौरभ और दीपक को भी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, बाइक और पांच हजार रूपये भी बरामद किए हैं.

हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार बदमाशों का यह गिरोह तीन लोगों की हत्या की प्लानिंग कर रहा था. बदमाशों के मोबाइल फोन से पुलिस इस संबंध में रिकार्डिंग बरामद होने का दावा कर रही है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद कई आपराधिक वारदातों के खुलासे का भी अनुमान लगा रही है. पुलिस ने छह मई की रात कांधला क्षेत्र में एक व्यापारी से हुई 2.34 लाख की लूट की वारदात का भी खुलासा किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से व्यापारी से लूट की रकम के रूप में दो लाख की धनराशि भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस बदमाशों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है. मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

एसपी ने दी जानकारी
कांधला थाना पुलिस की खंद्रावली नहर पुलिया पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया था, जबकि दो अन्य बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. फरार हुए बदमाशों को गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मालैंडी में पुलिस से हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम की घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details