शामलीः पुलिस ने करीब छह महीने पहले जिले के कांधला कस्बे में गोली मारकर हुई फल व्यापारी की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शाहिद हाफिजी नाम के एक मौलवी ने जमीन के लालच में भाड़े के हत्यारों से अपने साले की हत्या कराई थी. पुलिस ने फल व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए एक मौलवी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, 3 अक्तूबर 2021 को शामली जिले के कस्बा कांधला में मोहल्ला मिर्दगान निवासी फल व्यापारी अमजद उर्फ अब्बास की अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से कुछ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार जांच से यह स्पष्ट हो गया था कि पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई नामजदगी सही नही है. इसके बावजूद भी मृतक के परिजन पुलिस पर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बना रहे थे. एसपी शामली सुर्कीति माधव ने कांधला थाना पुलिस को वारदात की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया.
सोमवार को पुलिस ने मृतक के जीजा मौलवी शाहिद समेत उसके चार साथियों आमिर, साजेब और आजाद को गिरफ्तार करते हुए हत्या की वारदात से पर्दा उठाया. बकौल पुलिस के मुताबिक वारदात का मुख्य आरोपी शाहिद है, जो मृतक का जीजा और एक मस्जिद में मौलवी का काम करता है. मौलवी शाहिद का अपने साले अमजद के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इसके चलते उसने अपने साथी आजाद व फारूख के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग तैयार की. हत्या की वारदात के लिए भाड़े के कातिलों के रूप में आमिर और साजेब नाम के दो शूटरों को तैयार किया गया, जिन्होंने बगैर नंबर की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल असलाह और बाइक भी बरामद की है.