उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फल व्यापारी हत्याकांड का खुलासा, मौलवी ने ही अपने साले की कराई थी हत्या - shamli latest news

यूपी के शामली में पुलिस ने फल व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए एक मौलवी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मौलवी ने जमीनी विवाद में अपने साले की हत्या कराई थी.

etv bharat
फल व्यापारी अमजद

By

Published : Mar 28, 2022, 7:27 PM IST

शामलीः पुलिस ने करीब छह महीने पहले जिले के कांधला कस्बे में गोली मारकर हुई फल व्यापारी की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शाहिद हाफिजी नाम के एक मौलवी ने जमीन के लालच में भाड़े के हत्यारों से अपने साले की हत्या कराई थी. पुलिस ने फल व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए एक मौलवी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, 3 अक्तूबर 2021 को शामली जिले के कस्बा कांधला में मोहल्ला मिर्दगान निवासी फल व्यापारी अमजद उर्फ अब्बास की अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से कुछ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार जांच से यह स्पष्ट हो गया था कि पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई नामजदगी सही नही है. इसके बावजूद भी मृतक के परिजन पुलिस पर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बना रहे थे. एसपी शामली सुर्कीति माधव ने कांधला थाना पुलिस को वारदात की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया.

सोमवार को पुलिस ने मृतक के जीजा मौलवी शाहिद समेत उसके चार साथियों आमिर, साजेब और आजाद को गिरफ्तार करते हुए हत्या की वारदात से पर्दा उठाया. बकौल पुलिस के मुताबिक वारदात का मुख्य आरोपी शाहिद है, जो मृतक का जीजा और एक मस्जिद में मौलवी का काम करता है. मौलवी शाहिद का अपने साले अमजद के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इसके चलते उसने अपने साथी आजाद व फारूख के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग तैयार की. हत्या की वारदात के लिए भाड़े के कातिलों के रूप में आमिर और साजेब नाम के दो शूटरों को तैयार किया गया, जिन्होंने बगैर नंबर की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल असलाह और बाइक भी बरामद की है.

पढ़ेंः नौकरी के नाम पर ठगे थे लाखों रुपये, तगादा करने पर पति पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि फल व्यापारी अमजद की हत्या का खुलासा करते हुए उसके जीजा शाहिद हाफिजी व उसके साथी आजाद समेत दो शूटर आमिर और साजेब को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी शाहिद ने पुलिस को बताया है कि साले के साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने साले की हत्या कराई. एसपी ने यह भी बताया कि वारदात के बाद शाहिद लगातार परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस पर नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रहा था. पुलिस पूरी वारदात में उसकी पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है. इसके अलावा वारदात में फरार चल रहे फारूख नाम के अभियुक्त की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details