उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: साइबर सेल ने गिरफ्तार किया फेसबुकिया अपराधी, किया था ये जुर्म - फेसबुकिया अपराधी

शामली में साइबर सेल की टीम ने महिलाओं की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक गुजरात का बताया जा रहा है.

etvbharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Dec 30, 2019, 10:17 PM IST

शामली: साइबर सेल की टीम ने गुजरात के युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी फेसबुक पर महिलाओं की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजता था. महिलाओं ने कुछ दिनों पहले ही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के साइबर सेल ने छानबीन करते हुए आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

ये है पूरा मामला-
. एक महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए अज्ञात व्यक्ति पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का आरोप लगाया.
. महिला का आरोप था कि आरोपी, उसकी फोटो का इस्तेमाल कर लोगों को अश्लील मैसेज भेजता है.
. महिला के परिजनों को भी आरोपी लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा था.
. शिकायत पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस की साइबर सेल आरोपी की खोजबीन में लग गई.
. गुजरात निवासी आरोपी युवक अंगद को लोकेशन के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

जनपद शामली के कोतवाली थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई गई थी.आरोपी ने महिला के फोटो से छेड़छाड़ कर ग्रुप प्रोफाइल पर अपलोड भी किया था. साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में गुजरात निवासी अंगद नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
-विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details