शामली:जिले के सदर कोतवाली थाने में एक शिकायकर्ता के जहर खाने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने बताया कि यह शख्स घर से ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर थाने पहुंचा था, जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल जहर का सेवन करने वाले शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी जीशान नाम के एक शख्स ने पिछले दिनों अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में शिकायत की थी. आरोप था कि कुछ लोग उसे बार-बार फोन कर गाली-गलौच करते हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने नंबर को ट्रेस करते हुए बलवा गांव के ही आरिफ नाम के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. युवक के परिजनों की माने तो मामले में कार्रवाई नहीं होने से आहत शख्स ने गुरुवार को थाने पहुंचकर जहर का सेवन कर लिया. हालांकि पुलिस इससे इनकार करते हुए शिकायकर्ता के घर से ही जहर का सेवन कर थाने पहुंचने का दावा कर रही है.
डॉक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति सामान्य है. उसे जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा. वहीं पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में अब शिकायकर्ता सलीम नाम के एक अन्य शख्स पर भी गाली-गलौच करने का आरोप लगा रहा है. हालांकि अभी तक की जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा मामले में साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.