शामली: सहारनपुर में हुई पत्रकार आशीष कुमार एवं उनके भाई आशुतोष की हत्या के बाद मीडियाकर्मियों में आक्रोश बना हुआ है. शामली में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए हत्यारों पर रासुका लगाने, उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की. पत्रकारों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने और पत्रकार की विधवा को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग भी उठाई. इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम शामली को सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
- यूपी में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले और हत्या जैसे संगीन अपराधों के विरोध में शामली के मीडियाकर्मियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
- सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की सरेआम गोली मारकर हत्या पर जिले में आक्रोश व्यक्त किया गया.
- मीडियाकर्मियों ने बताया कि पूर्व में शामली में भी पत्रकार अमित शर्मा की पुलिस द्वारा पिटाई की गई थी.
- पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, ऐसे हालातों में स्वतंत्र पत्रकारिता करना मुश्किल हो गया है.