उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां सड़कों पर घूमता है 'काल', खुलेआम चलती है तलवार! - शामली प्रशासन

यूपी के शामली के कैराना में वर्षों से ऐतिहासिक काल का जुलूस निकाला जाता है. काल सड़कों पर उतरकर घूमता है. लोग अपने बच्चों को मृत्यु के देवता का आशीर्वाद दिलाने और उसकी तलवार से मार खाने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं.

शामली में निकला ऐतिहासिक काल का जुलूस.

By

Published : Sep 24, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 10:10 PM IST

शामली: कैराना में निकलने वाला ऐतिहासिक 'काल का जुलूस' दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. यहां रामलीला की शुरुआत के बाद काल का जुलूस निकाला जाता है. इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द्र भी देखने को मिलता है. लोग सड़कों पर घूम रहे 'काल' की तलवार से मार खाने और अपने बच्चों को 'काल' का आशीर्वाद दिलाने के लिए दूरदराज से यहां पहुंचते हैं क्योंकि इसे शुभ समझा जाता है.

शामली में निकला ऐतिहासिक काल का जुलूस.


लंबे समय से चली आ रही आस्था-

  • कैराना में श्रीराम लीला शुरू होने के बाद दूसरे दिन परंपरागत काल का जुलूस निकाला जाता है.
  • लोगों का मानना है कि काल का जुलूस निकालने के बाद ही यहां रामलीला खुशहाली से संपन्न होती है.
  • काल का जुलूस कैराना कस्बे की सड़कों, मुख्य चौराहों, गली-मोहल्लों और बाजारों में घूमता है.
  • इसके बाद यहां स्थित चौक बाजार में काल और मेघनाथ के बीच युद्ध होता है.
  • यहीं से काल को बंधक बनाकर रावण के महल में ले जाया जाता है.
  • इसके साथ ही जुलूस भी खत्म हो जाता है.

पढ़ें:- वाराणसी: विश्व प्रसिद्ध रामलीला में बांटा गया गोस्वामी तुलसीदास अखाड़े का राम चरित्र मानस

काल के जुलूस के रूप में एक बलशाली युवक के शरीर को पूरा काला कर उसके हाथ में लकड़ी की तलवार दी जाती है. महाकाली की पूजा के बाद काल कैराना की सड़कों पर जुलूस के रूप में घूमता है. हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग काल के जुलूस में शामिल होते हैं.


50 साल से इस काल के जुलूस को देखते आ रहे हैं. यहां रामलीला का खुशहाली से संपन्न कराने के लिए काल का जुलूस निकाला जाता है. यह महाकाली का एक रूप है. इस जुलूस के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक भी देखने को मिलती है. यहां 70 प्रतिशत मुस्लिम और 30 प्रतिशत हिंदू लोग इस काल के पीछे एक अजीब लुत्फ उठाते हैं.
-प्रमोद कुमार गोयल, डायरेक्टर रामलीला, कैराना

Last Updated : Sep 24, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details