शामली:वायरल वीडियो शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान का है. यहां पर स्वास्थ्य विभाग का सरकारी अस्पताल पिछले काफी समय से बंद पड़ा है. गांव के कुछ दबंग लोगों ने सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में तोड़फोड़ करते हुए लोहे के दरवाजे, ईंट, खिड़की और सरिए निकालना शुरू कर दिया है. आरोपी दबंगों की हरकत को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
अस्पताल का सामान लूट ले गए लोग. स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप-चोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. यह वीडियो क्षेत्र के गांव गोगवान स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की ही बताई जा रही है. वीडियो में कुछ असामाजिक लोग उप स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ और लूटपाट करते हुए नजर आ रहे हैं. केंद्र के भवन में लगे लोहे के सामान और ईंटों को उखाड़ा जा रहा है, जिसके बाद कुछ लोग सामान को सिर पर रखकर घरों की ओर जाते दिख रहे हैं. स्टाॉफ के अभाव में खंडहर बना अस्पताल-
स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ का अभाव है. यही वजह है कि क्षेत्र में कई उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील होते नजर आ रहे हैं. गोगवान के उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत भी बदतर हो चुकी है. यहां चिकित्सक नहीं बैठते हैं. यही वजह है कि यहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है.
इसे भी पढ़ें- शामली के मदरसे में पुलिस ने मारी रेड, 4 विदेशी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मैंने भी देखा है, जो स्वास्थ्य उपकेंद्र गोगवान का है. उपकेंद्र में कुछ लोग तोड़फोड़ कर सामान उखाड़ते हुए दिख रहे हैं. एक तो चौखट सिर पर रखकर ले जा रहा है. इस बारे में यहां के अधीक्षक को जांच के आदेश दिए गए हैं, जिन्होंने बताया कि एएनएम के माध्यम से एफआईआर करवाई की जा रही है. सीओ को भी आरोपियों को चिह्नित करने के लिए अवगत कराया जाएगा.
- डा. संजय भटनागर, सीएमओ, शामली