शामली: जिले में जाम के कारण एक गंभीर रूप से झुलसी लड़की को समय से एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए परिजन और एम्बुलेंस कर्मचारी को एक किमी तक पैदल दौड़ लगानी पड़ी. तब कहीं जाकर लड़की को एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. दरअसल यह जाम मेरठ-करनाल रोड पर शामली चीनी मिल के सामने लगा हुआ था.
क्या है पूरा मामला
- आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोमतीपुर के रहने वाले प्रेम की 15 साल की बेटी शिवानी मंगलवार देर शाम केरोसिन तेल की डिबिया जला रही थी, तभी केरोसीन उसके कपड़ों पर गिर गया और आग लग गई.
- शिवानी और उसके परिजनों ने कपड़े में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक शिवानी आग से बुरी तरह झुलस गई.
- परिजन शिवानी को शामली सीएचसी लेकर गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
- दिल्ली रेफर करने के लिए बुलाई गई एम्बुेंलस जाम में फंस गई और वह समय से सीएचसी नहीं पहुंच सकी.
- सड़क पर यह जाम चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों की ट्रैक्टर ट्राली और ट्रकों की वजह से लगा था.