उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: बावरिया गैंग का शातिर बदमाश जंगली गिरफ्तार, दारोगा को लगी गोली - शामली में बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग

यूपी के शामली में दुकान लूटने आए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से गिरोह का शातिर बदमाश घायल हो गया. मुठभेड़ में पुलिस के एक दारोगा को भी गोली लग गई है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़.

By

Published : Jul 23, 2019, 3:02 PM IST

शामली: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की वारदात थानाभवन क्षेत्र की है. पुलिस को मुखबिर से दो बदमाशों की आवाजाही की सूचना मिली थी. पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को हाथ देकर रुकने का इशारा किया. तभी अचानक बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. मुठभेड़ में बावरिया गैंग का शातिर बदमाश रविंद्र घायल हो गया. मुठभेड़ में दारोगा नफीस को भी गोली लगी है. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश का साथी फरार होने में सफल रहा.

बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़.
मुठभेड़ मेंदारोगा घायल-
  • जिले के थानाभवन क्षेत्र में एक महीने में दूसरी बार बावरिया गैंग और पुलिस के बदमाशों की मुठभेड़ हुई.
  • गिरोह के बदमाशों ने चेन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों से क्षेत्र में आतंक मचा रखा था.
  • शातिर बदमाश रविंद्र जिले के गांव मस्तगढ़ का रहने वाला है, जो हाल ही में करनाल जेल से छूटकर आया था.
  • बदमाशों की फायरिंग में दारोगा नफीस भी घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • पुलिस ने बदमाश के पास से बाइक, तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और आठ हजार की नकदी बरामद की है.
  • मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश संदीप की तलाश पुलिस कर रही है.

जिले के थानाभवन इलाके में रात के समय मुठभेड़ हुई. मुठभेड में शातिर लुटेरा बदमाश रविंद्र पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गया.
अजय कुमार, एसपी शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details