शामली: कैराना कोतवाली में एक युवक ने मानसिक रूप से बीमार एक लड़की के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. आरोपी को देख रहे लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
शामली: युवक की गलत नियत पड़ी भारी, लोगों ने की जमकर पिटाई - shamli news
जिले में एक युवक, एक लड़की को बहला फुसलाकर गलत नियत से खेत में ले गया. इस दौरान लोगों की नजर युवक पर पड़ गयी और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
जानकारी देते पर पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला
- मवीं काकौर के जंगल में होटल के पास मानसिक रूप से बीमार एक लड़की घूम रही थी.
- इस दौरान मौके पर पहुंचा एक युवक लड़की को बहलाकर अपने साथ ले गया.
- आरोपी की गतिविधियों को देख रहे लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी.
- लड़की के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.
सूचना मिली थी कि एक युवक एक युवती के साथ खेत में मौजूद है. सूचना पर कैराना कोतवाली पुलिस मौके से युवक और युवती दोनों को थाने ले आई. युवती देखने से मानसिक रूप से बीमार लग रही है. उसके परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर लड़की को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है. मेडीकल के उपरांत और तहरीर के आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक