शामली: जिले में बाइक सवार दो भाइयों पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं. गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के खुलासे के लिए एसपी ने तीन विशेष टीमों का गठन कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र का है. यहां पर गांव सिक्का में रहने वाला शहजान नाम का युवक शामली में एक नमकीन फैक्ट्री में काम करता है. बताया जा रहा है कि शहजान मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर काम पर जा रहा था. दोनों जब दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित करौड़ी मोड़ पर पहुंचे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. दोनों भाइयों ने बाइक नहीं रोकी. बाइक न रोकने पर बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं.
मामले की जानकारी देते एसपी. बदमाशों की एक गोली शहजान की पीठ में लगी, जिसके बाद दोनों भाइयों ने बाइक न रोकते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया. पीड़ितों ने आगे बढ़कर सहारनपुर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को वारदात की जानकारी दी. इसके बाद घायल को आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा फायरिंग करने और पीठ में गोली लगने के बावजूद भी दोनों भाइयों ने हौंसला नहीं तोड़ा. उन्होंने बाइक रोकने के बजाए हाईवे पर स्थित एसटी तिराहा पुलिस चौकी की तरफ आगे बढ़ने का फैसला लिया. इसके चलते ही बदमाश ज्यादा दूर तक उनका पीछा नहीं कर पाए. बाद में पुलिसकर्मियों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार समय से अस्पताल पहुंचने के चलते युवक की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.
एसपी नित्यानंद ने बताया कि करौड़ी मोड़ पर सुबह पांच बजे दो युवक काम करने के लिए आ रहे थे. आरोप है कि तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोकने का प्रयास किया. दोनों युवकों ने बाइक नहीं रोकी, तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली एक युवक के पीठ में लगी है. अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वारदात के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है. तीन टीमें गठित की गई हैं. शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा.