उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, गोली लगने से एक घायल - दोे पक्षों के बीच विवाद में एक घायल

उत्तर प्रदेश के शामली में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

गोली लगने से एक घायल.

By

Published : Nov 17, 2019, 10:02 AM IST

शामली: जनपद के कैराना में बच्चों के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच गोलियां चल गई. वहीं लाठी-डंडों से हुए हमले में कई लोगों को मामूली चोटें आई, जबकि गोली लगने से घायल एक युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

गोली लगने से एक घायल.
क्या है पूरा मामला
  • संघर्ष की वारदात कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान की है.
  • बच्चों के विवाद के बाद शनिवार की रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
  • लाठी-डंडों से मारपीट के बाद दोनों पक्षों में गोलियां चल गई.
  • गोली लगने से मेहरूब नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • संघर्ष में दोनों पक्षों के अन्य कई लोगों को भी मामूली चोटें आई है.

संघर्ष की वारदात में गोली लगने से घायल हुए युवक को उपचार के लिए सीएचसी कैराना पर भर्ती कराया गया. सूचना पर कैराना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details