शामली: होली के हुडदंग के दौरान दो बाइक सवार आपस में भिड़ गये. बाइक की भिडंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल के सामने दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई. भिडंत में मुंडेट गांव निवासी दीपक उर्फ काला, अंकुश, सचिन और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चला रहे युवक होली के हुड़दंग में तेज रफ्तार ड्राइविंग कर रहे थे. इसके चलते उनकी आमने-सामने भिडंत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. उपचार के दौरान घायल दीपक उर्फ काला की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.