शामली:जिले में पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के बाद 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश कई आपराधिक मुकदमों में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा की गई थी. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार, नशे की खेप और चोरी की बाइक भी बरामद करने का दावा किया है.
शामली: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - shamli police
प्रदेश में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है. पुलिस की सख्ती के बावजूद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शामली में भी चेकिंग के दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
झिंझाना थाना पुलिस ऊन रोड़ पर चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पुलिस की घेराबंदी में फंसे बाइक सवार एक बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार बदमाश विनोद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किया गया बदमाश 15 हजार रूपये का इनामी अपराधी है.
झिंझाना थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह के मुताबिक पुलिस की ओर से मुठभेड में गिरफ्तार किए गए बदमाश पर थाना क्षेत्र में संगीन धाराओं में 8 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. बदमाश पुलिस से बचकर फरार था. आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा, साढ़े चार किलो डोडा पोस्त और एक चोरी की बाइक बरामद की है.