शामलीःउत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा-2021 लीक मामले में लगातार एसटीएफ की टीम अलग-अलग जनपदों से आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ ने बुधवार को एक और आरोपी को शामली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर रही है. इससे पहले यूपी एसटीएफ की टीम ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया था.
यूपी एसटीएफ की टीम ने शामली के मैलरोज बायपास तिराहा निकट होंडा शोरूम अलीगढ़ कट पर खड़े होकर अपने साथियों का इंतजार करे आरोपी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एडाप्टर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, लैमिनेशन मशीन, होल्ट मेल्ट ग्लोगन आदि बरामद किया है.
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी गौरव ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों द्वारा यूपी-टीईटी परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट कराया था. इसके बाद कुछ साथी 28 नवंबर को शामली में पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए थे. जिसकी भनक उसको और उसके साथियों को लग गई थी, इसलिए सभी लोग फरार थे. आरोपी गौरव ने बताया कि बुधवार को उसके सभी साथी मिलने वाले थे, ताकि वह लोग अलीगढ़ से कहीं बाहर जा सके.
आरोपी गौरव से जब एसटीएफ ने सख्ती की तो उसने बताया कि उसने यूपी टीईटी का पेपर गोंडा निवासी निर्दोष और विष्णु से 5 लाख रुपये में अपने साथी धर्मेंद्र मलिक, रवि पवार उर्फ बंटी, मनीष मलिक उर्फ मोनू व अजय उर्फ बबलू को मथुरा में दिलवाया था. निर्दोष व विष्णु ने आरोपी गौरव टीईटी के पेपर की एक फोटो व्हाट्सएप पर परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले भेजा था.