उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या - old man murder

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक का नई बाइक खरीदना उसके पिता को महंगा पड़ गया. गांव के कुछ लोगों की तानाकशी का विरोध करने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

मामले की जानकारी देते एएसपी.

By

Published : Aug 21, 2019, 3:22 PM IST

शामली: जिले केकैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पांवटी कलां में एक युवक ने कुछ दिनों पहले नई बाईक खरीदी थी. अरोप है कि नई बाइक खरीदने के बाद पड़ोसी उनके परिवार से जलने लगे थे.

बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या.
  • मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र का है.
  • शाहरूख नाम के एक युवक ने कुछ दिनों पहले नई बाइक खरीदी थी.
  • मंगलवार की रात शाहरूख बाइक लेकर घर से निकला था.
  • इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ कमेंटबाजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
  • सूचना पर युवक के पिता नवाब अली मौके पर पहुंच गए.
  • आरोप है कि बीच-बचाव करने पर लोगों ने नवाब अली की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

कैराना कोतवाली के अंतर्गत एक युवक नई बाइक लेकर जा रहा था. दूसरे साथियों द्वारा उस पर कमेंट पास किया गया. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. सूचना पर युवक के पिता बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंच गए. इसी समय वह गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details