शामली: जिले केकैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पांवटी कलां में एक युवक ने कुछ दिनों पहले नई बाईक खरीदी थी. अरोप है कि नई बाइक खरीदने के बाद पड़ोसी उनके परिवार से जलने लगे थे.
- मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र का है.
- शाहरूख नाम के एक युवक ने कुछ दिनों पहले नई बाइक खरीदी थी.
- मंगलवार की रात शाहरूख बाइक लेकर घर से निकला था.
- इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ कमेंटबाजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
- सूचना पर युवक के पिता नवाब अली मौके पर पहुंच गए.
- आरोप है कि बीच-बचाव करने पर लोगों ने नवाब अली की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.