शामली: जनपद में सरकारी चिकित्सकीय सेवाएं चौपट होती नजर आ रही हैं. जिला अस्पताल के निर्माण का कार्य भी अधर में लटका हुआ है. इसके चलते सभी सरकारी अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं. जनपद में बर्न वार्ड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने से जले हुए मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
- शहर की शांतिनगर कॉलोनी में बंटी हलवाई का काम करता है.
- वह एक वेडिंग प्वाइंट में साथियों के साथ हलवाई का काम कर रहा था.
- सभी लोग शादी के लिए पकवान बनाने में जुटे हुए थे, तभी उसका पैर फिसल गया.
- पैर फिसलने से बंटी भट्ठी पर खौलते तेल की कढ़ाई पर जा गिरा.
- वह बुरी तरह से झुलस गया.
- आनन-फानन में साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
- अस्पताल में बर्न वार्ड की व्यवस्था नही होने के चलते उसे अन्य जनपद के लिए रेफर कर दिया गया.