उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NGT ने शामली में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने का दिया आदेश - शामली समाचार

सुनवाई के दौरान शामली के जिलाधिकारी ने एनजीटी को बताया कि उसने एक निजी लीजधारक की ओर से की जा रही अवैध खनन गतिविधि को बंद करा दिया है. साथ ही संबंधित निजी लीजधारक द्वारा बनाए गए अस्थायी पुल को भी नष्ट कर दिया गया है.

etv bharat
एनजीटी ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के आदेश दिए.

By

Published : Dec 3, 2019, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के शामली के जिला प्रशासन को बालू खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह निर्देश दिया है. वहीं इस मामले पर यूपी के पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव को दो महीने के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश भी दिया है.

अवैध खनन गतिविधि को बंद करा दिया
सुनवाई के दौरान शामली के जिलाधिकारी ने एनजीटी को बताया कि उसने एक निजी लीजधारक की ओर से की जा रही अवैध खनन गतिविधि को बंद करा दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित निजी लीजधारक द्वारा बनाए गए अस्थायी पुल को भी नष्ट कर दिया गया है. उसके बाद एनजीटी ने कहा कि निजी लीजधारक के अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के बाद जिला प्रशासन को ये सुनिश्चित करना होगा कि वो किसी भी अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए.

किया जा रहा था सैंड माइनिंग मैनेजमेंट गाइडलाइन्स का उल्लंघन
अवैध खनन के खिलाफ याचिका संदीप खरब ने दायर किया था. याचिका में कहा गया था कि शामली में सैंड माइनिंग मैनेजमेंट गाइडलाइन्स, 2016 का उल्लंघन कर बालू का खनन किया जा रहा है. याचिका में एनजीटी के उस आदेश का उल्लेख किया गया था, जिसमें एनजीटी ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि नदी किनारे मशीन से खनन नहीं किया जाए.

वहीं यह भी कहा गया था कि निजी लीजधारक नियमों का उल्लंघन कर बालू खनन कर रहा हैं. याचिका की सुनवाई करते हुए एनजीटी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी लीजधारक पर 20.45 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया. एनजीटी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वो निजी लीजधारक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details