शामली: जिले की सब्जी मंडी में पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद लगातार संक्रमण का स्तर फैलाता नजर आ रहा है. सब्जी मंडी से शुरू हुई कोरोना की चेन से जुड़ा छठा मरीज भी सामने आ गया है.
शामली: सब्जी मंडी से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण, सामने आया नया मरीज
शामली जिले में कोरोना संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई हैं. यह सभी मरीज सब्जी मंडी से शुरू हुए कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.
यह महिला मरीज एक सब्जी आढ़ती की मां बताई जा रही है. इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई हैं. यह सभी मरीज सब्जी मंडी से शुरू हुए कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं.
सब्जी मंडी से ऐसे शुरू हुआ संक्रमण
चार मई को शामली की फल सब्जी मंडी के दो आढ़ती कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. जिला प्रशासन ने दोनों आढ़तियों को कोविड अस्पताल में भर्ती करते हुए उनके नजदीकियों की भी सैंपलिंग कराई थी. दोनों आढ़ती क्रमशः शामली के मोहल्ला कलंदरशाह और पंसारियान के रहने वाले थे. इन दोनों मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था. सब्जी मंडी में भी रेंडम सैंपल लिए गए थे.
नौ अप्रैल को एक महिला समेत दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है, जो पूर्व में पॉजिटिव पाए गए एक आढ़ती के संपर्क में आया था. पांचवा पॉजिटिव मरीज 10 मई को शहर के मोहल्ला बडियाल निवासी सब्जी विक्रेता था. इसके बाद अब छठे मरीज के रूप में सब्जी विक्रेता की मां की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
महिला पॉजिटिव मरीज नहींं दिख रहा है कोई लक्षण
शामली जनपद में 24 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह एक महिला है, जो पहले से कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज के रिश्ते में हैं. महिला पॉजिटिव मरीज को क्वारंटाइन सेंटर से कोविड अस्पताल शिफ्ट करते हुए ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है. फिलहाल पॉजिटिव मरीज में कोई लक्षण और परेशानी दिखाई नहीं दे रही है. पॉजिटिव मरीज के क्षेत्र में और ज्यादा सैनेटाइजेशन और एक्टिव केस फाइंडिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है.