उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पड़ोसी ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - भैंसवाल गांव में महिला की हत्या

यूपी के शामली जिले में पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, रुपयों के लेन-देन के चलते आरोपी की महिला के साथ बहस हो गई थी. पुलिस ने आलाकत्ल हथियार और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 1:20 AM IST

शामली: जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने शुक्रवार को नशे की हालत में घर में घुसकर विधवा महिला की हत्या कर दी. आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद अपने घर में जाकर छिप गया था, लेकिन सुरागों का पीछा कर रही पुलिस ने खून से सने कपड़े और आलाकत्ल छुरा बरामद करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बेरहमी से महिला के कत्ल की यह वारदात शामली जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल की है. बकौल पुलिस भैंसवाल निवासी महिला अनीता और उसके पड़ोसी लाल सिंह के मकान अगल-बगल में हैं, जिनकी छत भी मिली हुई है. दोनों के परिवार पिछले कई सालों से दिल्ली में रह रहे थे, जिनके बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर रंजिश चल रही थी.

तीन दिन पूर्व ही महिला अनीता दिल्ली से भैंसवाल गांव आई थी. इसके बाद पड़ोसी लाल सिंह भी एक दिन पूर्व गांव पहुंचा था. बताया जा रहा है कि पड़ोसी लाल सिंह रात के समय नशे की हालत में छत के रास्ते अनीता के घर पहुंचा. यहां पर बातचीत के दौरान रुपयों की रंजिश के चलते दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपी ने छुरे से हमला कर महिला की हत्या कर दी और छत के रास्ते वापस लौट गया.

बेटे ने पुलिस को दी हत्या की सूचना
पुलिस के अनुसार, पड़ोसी महिला की हत्या के बाद छत के रास्ते चुपचाप अपने घर आ गया था. दोनों के बीच हुए वाद-विवाद की भनक कुछ अन्य लोगों को भी लग गई थी. इसके बाद महिला की हत्या की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई. महिला के बेटे ललित कुमार ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इसी बीच सुरागों का पीछा करते हुए पुलिस हत्यारोपी लाल सिंह तक पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल छुरा और खून से सने कपड़े बरामद करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः-शामली: BSF जवान की पत्नी ने लगाया पति की हत्या का आरोप, अंतिम संस्कार से किया इंकार

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि महिला और उसके पड़ोसी के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर रंजिश चल रही थी. इसी के चलते आरोपी नशे की हालत में महिला के घर पर पहुंचा था, जहां पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद पड़ोसी ने छुरे से हमला करते हुए महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने सुरागों का पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details