उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवबंद के 'तालिबानियों' ने किया 'अफगानिस्तान' पर कब्जा: स्वामी प्रबोधानंद गिरी - स्वामी प्रबोधानंद गिरी का विवादित बयान

यूपी के शामली पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने तालिबान के कब्जे को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर जिन तालिबानियों ने कब्जा किया है वह अमेरिका, सऊदी अरब, रूस और चीन से नहीं आए, बल्कि उन्हें देवबंद में तैयार किया गया है.

स्वामी प्रबोधानंद गिरी का विवादित बयान
स्वामी प्रबोधानंद गिरी का विवादित बयान

By

Published : Sep 13, 2021, 8:57 PM IST

शामली: जिले में हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज का चौंकाने वाले बयान सामने आया है. उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर विवादित बयान दिया है. स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले कोई और नहीं बल्कि देवबंद से निकले तालिबानी हैं. उन्होंने कहा कि आज भी देवबंद में तालिबानी तैयार किए जा रहे हैं.



दरअसल, हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज रविवार की शाम शामली जिले के कुटी वाला मंदिर में संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कैमरे के सामने एक बयान दिया है जो कि अब वायरल हो गया है. स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि देवबंद में तालिबानी पैदा होते हैं. अफगानिस्तान पर जिन तालिबानियों ने कब्जा किया है वह अमेरिका, सऊदी अरब, रूस और चीन से नहीं आए, बल्कि उन्हें देवबंद में तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि यह मत समझो कि यह हमला अफगानिस्तान पर है, अब आपके यहां भी यह हमला होने की तैयारी हो रही है. स्वामी जी यहीं तक नही रूके, उन्होंने कहा कि इसलिए हम सभी को युद्ध के लिए तैयार होना पड़ेगा.

स्वामी प्रबोधानंद गिरी का विवादित बयान


सेकुलर लोगों पर महाराज प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि हिंदू बचेगा तो मानवता बचेगी, विश्व में शांति भी होगी, लेकिन यदि हिंदू नहीं बचेगा तो जो लोग हिंदू के खिलाफ हैं पहले वो भी मारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि हम सेकुलरवाद की बात करेंगे, तो कुत्ते की मौत मारे जाएंगे. जो लोग भाईचारे की बात करेंगे वो भी सबसे पहले मारे जाएंगे. इसकी गवाही पुराना इतिहास भी देता है. उन्होंने कहा कि यदि हमें मरना पड़ा, तो हम मारकर मरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details