शामली:देश में किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी को लोग मजाक में न लें. उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर देश के लोगों को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं. ऐसे हालातों में सभी को एकजुट होकर महामारी का सामना करने की जरूरत है.
कोरोना महामारी को न समझे मजाक. कोरोना महामारी को न समझें मजाक
कोराना महामारी देश में विकराल रूप धारण कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस बीमारी की गंभीरता को समझ नहीं पा रहे हैं. इस महामारी को अपने घर और समाज में बांटने के लिए सरकार के तय किए गए नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने ऐसे लोगों से कोरोना महामारी को मजाक में न लेने की अपील की है.
सबको एक साथ मिलकर लड़ने की जरूरत
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सभी को एक साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है. डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मचारी हमारे साथ हैं. ऐसे में जनता को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम किरदार निभाते हुए एक समझदार नागरिक होने का परिचय देना चाहिए. महामारी को रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें.
नहीं झुकेगा भारत का किसान
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि इस महामारी से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है, लेकिन देश का किसान आपदाओं को झेलने में सक्षम है. फिलहाल मजदूरों के सामने बड़ी दिक्कत बनी हुई है. समय एक जैसा नही रहता. अच्छा समय भी आएगा, लेकिन फिलहाल सभी को गंभीरता का परिचय देने की जरूरत है.
भारतीय किसान यूनियन ने पांच दर्जन से अधिक गांवों को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया गया है. यूनियन के कार्यकर्ता स्वयं के स्तर से संसाधनों को जुटाकर इस कार्य में लगे हुए हैं. इसके लिए करीब एक हजार लीटर दवा का घोल उपलब्ध कराया गया है.
नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन