शामली: कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार एसडीएम से नोकझोंक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सरकारी अधिकारी के साथ उनकी गहमागहमी का ये नजारा आम होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच बैठा दी है.
एसडीएम से नोकझोंक करते सपा विधायक का वीडियो वायरल. इस प्रकरण में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने सपा विधायक का समर्थन किया है, लेकिन सपा विधायक ने इसे चुनावी स्टंट करार देते हुए समर्थन लेने से इंकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- सपा विधायक नाहिद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे गाड़ी के कागजात दिखाने की मांग करने पर एसडीएम से नोकझोंक करते नजर आ रहे हैं.
- वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
- इससे पहले भी एक वीडियो वायरल होने के बाद विधायक पर केस दर्ज हो चुका है.
ये भी पढ़ें: शामली के किसान ने बनवाई लखटकिया खाट, जिसमें दिखता है हिन्दुस्तानी ठाठ
- इमरान मसूद ने सपा विधायक का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन पर विधायक के साथ असंवैधानिक व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
- इमरान मसूद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आयुक्त सहारनपुर मंडल को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है.
- सपा विधायक नाहिद ने कांग्रेस के इस समर्थन को ठुकराते हुए इसे चुनावी स्टंट करार दिया है.
मुझे इमरान मसूद का समर्थन नहीं चाहिए, ये उनका चुनावी स्टंट हैं, क्योंकि गंगोह सीट पर उपचुनाव होने हैं. कुछ दिनों पहले इमरान मसूद ने मौलाना अरशद मदनी को बुरा-भला कहा था. पहले इमरान मसूद को उलमा से माफी मांगनी चाहिए. पूर्व में भी मुझ पर मुकदमे लगे थे, लेकिन तब समर्थन नहीं था. अब भी समर्थन नहीं चाहिए.
-नाहिद हसन, सपा विधायक, कैराना