जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक शामली:जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पूर्व पति से विवाद के बाद महिला ने अपने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी थी. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाली बेरहम मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जहरीला पदार्थ भी बरामद किया है. एसपी ने बताया है कि महिला ने जब अपने पति को दिल्ली से घर आकर दवाई दिलाने को कहा, तो पति ने उसे जहर खाने को कहा था, जिसके बाद उसने खुद जहर न खाकर बच्चों को खिलाने की बात कही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
दरअसल, शामली जिले के कैराना कोतवाली के गांव पंजीठ निवासी मुरसलीन की पत्नी सलमा द्वारा बुधवार को अपने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया था. इसमें बेटा साद (8) की घर पर ही मौत हो गई थी, जबकि बेटी मिस्बाह (4) ने मेरठ ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. इसके बाद मंतशा (2) भी शाम के समय मेरठ मेडिकल में जिंदगी से जंग हार गई थी. मामले में पुलिस ने पति मुरसलीन की तहरीर पर बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने के आरोप में अपनी पत्नी सलमा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी सलमा को हिरासत में लेते हुए स्टील का जग, जहरीला पदार्थ और बच्चों की उल्टी से सने कपड़े भी कब्जे में ले लिए थे.
एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि उसने खुद के बीमार होने का हवाला देते हुए पति को घर आकर दवाई दिलाने के लिए कहा था, लेकिन पति ने उसकी बात को अनसुना कर दिया था. उनकी फोन पर कहासुनी भी हुई थी, जिस पर पति ने आवेश में आकर कहा था कि जहर खा ले. इसके बाद महिला ने खुद जहर न खाकर अपने तीनों बच्चों को दूध में मिलाकर चूंहे मारने वाली जहरीली दवा पिला दी. गुरुवार को पुलिस द्वारा आरोपी सलमा का चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
मृतक साद के शव को पोस्टमार्टम शामली में कराया गया, जिसके शव को बुधवार देर रात ही गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द—ए—खाक किया गया. उधर, मृतका मिस्बाह और उसकी बहन मंतशा की मौत मेरठ में होने के कारण उनका पोस्टमार्टम वहां हुआ. गुरुवार को दोनों बहनों के शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहां ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई. बाद में दोनों बहनों का घर से एक साथ जनाजा उठा, तो चींख—पुकार मच गई. दोनों बहनों के शव गुरुवार देर शाम कब्रिस्तान में उनके भाई की कब्र के पास बनाई गई. अलग-अलग कब्र में सुपुर्द-ए-खाक कर दिए गए.
यह भी पढ़ें-Video Viral : बिना कपड़ों के महिला रात में लोगों के घर की बजाती है घंटी, जानिए क्यों