शामलीःचक्रवाती तूफान तौकते के कहर के चलते पश्चिमी यूपी में भी लगातार बारिश हो रही है. शामली जिले में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इसी के चलते गुरूवार की सुबह जनपद केमोहल्ला पंसारियान में एक कच्चे मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत उनकी मां की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएम ने परिवार के प्रत्येक सदस्य की मौत पर चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है. चार सदस्यों की एक साथ मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना के संदर्भ में आवश्यत सहायता पीड़ित परिवार को मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
ऐसे मौत के आगोश में समाया परिवार
चक्रवाती तूफान के कहर के चलते दैवीय आपदा के रूप में देखी जा रही यह वारदात शामली के मोहल्ला पंसारियान की है. जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गुरूवार की सुबह शहर के मोहल्ला पंसारियान निवासी शाहिद के मकान की कच्ची छत अचानक नीचे गिर गई. गृहस्वामी शाहिद समेत उसकी 36 वर्षीय पत्नी अफसाना और चार बच्चे मलबे के नीचे दब गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पडोस के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. सूचना पर पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंच गई. मोहल्ले के लोगों ने पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया. इस घटना में अफसाना समेत तीन बच्चों 14 वर्षीय सुहेल, 12 वर्षीय सानिया और 10 वर्षीय इरन की मौत हो गई, जबकि शाहिद और उसका एक बेटा साहिल घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन बच्चों समेत चार सदस्यों की मौत के बाद पूरा परिवार टूट सा गया है.
दैवीय आपदा या इंसानी भूल?
कच्चे मकान की छत गिरने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला भी फौरन मौके पर पहुंच गया था. हादसे के कारणों की जांच हुई, तो पाया गया कि जो मकान गिरा है उसकी छत लकड़ी की कड़ियों से बनी हुई थी. मकान की दीवार पक्की थी. जिला प्रशासन के अनुसार, लगातार दो दिन से हो रही बारिश के चलते कच्ची छत गिर गई है, जिसे अधिकारी दैवीय आपदा बता रहे हैं, लेकिन पीड़ित पक्ष की बातों पर गौर करें, तो यह दैवीय आपदा नही बल्कि सरकारी महकमें में लगी भ्रष्टाचार की घुन है. अस्पताल में रोते-बिलखते मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने सरकारी योजना के तहत मकान के निर्माण के लिए फार्म भर रखा था, लेकिन निर्माण की किश्त नहीं आई. इसके चलते परिवार बच्चों समेत कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर था.