शामली: इतिहास के पन्नों को जब हम पलटना शुरू करते हैं... तो खुद-ब-खुद मुगल सल्तनत के किस्सों से जुड़े राज हमारे सामने बेपर्दा होने की कोशिश करने लगते हैं... क्योंकि उस वक्त सियासत या तो कभी जुल्म की बेड़ियों में जकड़ी हुई नजर आई...या फिर बगावत की आग में जलती हुई...
इस मस्जिद में नहीं होती आजान. उसी दौर में एक हैवानियत की वजह से बदनाम गुलाम कादिर...जिसने खजाने की लालच में हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया. गुलाम कादिर ने लाल किले पर कब्जा कर मुगल बादशाह शाह आलम की दोनों आंखें फोड़ दी थी. उसने किले की शहजादियों और महल की महिलाओं के साथ जो ज्यादती की थी, उन्हें लफ्जों में बयां करते हुए भी रूह कांप उठती है. गुलाम की हैवानियत की वजह से उसकी रियासत आज भी श्रापित है.
गुलाम की रियासत में एक मस्जिद बनी है, जहां सैंकड़ों सालों से अजान तक नहीं हो पाई है. खासबात यह है कि इस वीरान मस्जिद की हिफाजत हिंदुओं द्वारा की जाती है. जी हां हम बात कर रहे हैं मुगलकालीन रिसासत गौसगढ़ की, जो आज भी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जलालाबाद क्षेत्र में गौसगढ़ गांव के रूप में मौजूद है.
गौसगढ़ गांव जलालाबाद से दो किलोमीटर की दूरी पर कृष्णा नदी के पूर्वी छोर पर बसा हुआ है. 1760 से 1806 तक दिल्ली सल्तनत पर मुगल बादशाह शाह आलम(द्वितीय) काबिज थे, तब गौसगढ़ एक बहुत बड़ी रिसासत हुआ करती थी. बताया जाता है कि सन् 1940 के करीब अंग्रेजी हुकूमत के दौरान एक शख्श गुलाम कादिर के सूनसान महल और मस्जिद की सफाई के लिए पहुंचा था. उस समय लोगों के विरोध के बाद वहां पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की नौबत आ गई थी. तब अंग्रेज अफसर मौके पर पहुंचे थे. अंग्रेज अफसरों ने फैसला सुनाया था कि गुलाम कादिर के महल में बनी मस्जिद में अजान नहीं होगी और कोई भी हिंदू अब महल और मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. इसके बाद से आज तक महल में बनी मस्जिद में अजान नहीं हुई है.
1728 में जाब्ते खां की मौत के बाद बादशाह ने गुलाम कादिर को बधिया कर आजाद कर दिया था, ताकि गुलाम कादिर का गद्दार वंश आगे न बढ़ सके. लेकिन जब गुलाम ने लाल किले पर कब्जा कर लिया, तब बादशाह शाह आलम द्वितीय के मदद मांगने पर मराठा सैनिकों ने लाल किले पर हमला कर दिया था. इसके बाद गुलाम कादिर वहां से भाग निकला. गुलाम कादिर की तलाश में मराठा फौज गौसगढ़ भी पहुंची थी. मराठा सैनिकों ने बाद में गुलाम को ढूंढकर उसके शरीर के अंगों को कई हिस्सों में कर बादशाह के पास भिजवाया था. मराठाओं के हमले के बाद आज तक गौसगढ़ में गुलाम कादिर का महल वीरान ही पड़ा हुआ है.
ऐतिहासिक विरासत पर संकट
मुगल, मराठा और रूहेला सरदारों के इतिहास को संजोए गौसगढ़ में काफी पुराना किला और मस्जिद है, जो सदियों पहले की कहानी बयां कर रहे हैं, लेकिन अनदेखी के चलते इस ऐतिहासिक धरोहर का नामोनिशान जमींदोज होता जा रहा है. किला बेहद ही जर्जर हालत में है और खंडहर में तब्दील हो चुका है, जिसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस ऐतिहासिक विरासत पर खतरा मंडराता दिख रहा है.