उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: बंदर की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार - शामली में गोली लगने से बंदर की मौत

यूपी के शामली में एक युवक ने घर की छत पर बैठे बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है.

बंदर की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 5, 2019, 11:37 PM IST

शामली: जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अबदाननगर में एक युवक ने घर की छत पर बैठे बंदर को गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने बंदर को अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है.

बंदर की गोली मारकर हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अबदाननगर का है.
  • एक बंदर गांव के युवक हफीज के घर की छत पर बैठा हुआ था.
  • हफीज और उसके दो भाइयों को बंदर ने घेर लिया. हफीज ने बंदर को गोली मार दी.
  • धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
  • बंदर को छत पर तड़पते हुए देख लोगों में आक्रोश फैल गया.
  • सूचना पर वन्यकर्मी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: मऊ: गो आश्रय स्थल में भरा पानी, ब्लॉक परिसर में रखे गए पशु

एक व्यक्ति ने बंदर भगाने के लिए बंदर पर फायर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के घर से चार लाइसेंसी हथियार मिले हैं, जिनकी जांच हो रही है.
-प्रदीप सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details