उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: मनचलों ने किया युवती को अगवा करने का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार - शामली में युवती से छेड़छाड़

जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में दो मनचलों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की और उसे अगवा करने का प्रयास किया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती से छेड़छाड़.

By

Published : Jul 16, 2019, 2:47 PM IST

शामली:मां के साथ बाजार से गुजर रही एक युवती से मनचलों ने छेड़छाड़ की. दबंगों ने युवती को जबरन ई-रिक्शा में डालने की कोशिश भी की. मां-बेटी के शोर मचाने पर भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

प्रकरण की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव.
  • जिला मुख्यालय के शहर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में मां-बेटी रास्ते से गुजर रही थी.
  • दोनों का आरोप है कि एक रिक्शे में सवार दो मनचलों ने युवती से छेड़छाड़ की और उसे जबरन ई-रिक्शे में बैठाने की कोशिश की.
  • इस पर मां-बेटी ने शोर मचाना शुरु कर दिया, शोर सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई.
  • भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया, वहीं उसके साथी मौके से फरार हो गए.
  • भीड़ ने पकड़े गए आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दे दी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

कोतवाली शामली क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोनू और अनवर ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद लोगों ने सोनू को पकड़ लिया, जबकि अनवर फरार हो गया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
- राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details