शामली:मां के साथ बाजार से गुजर रही एक युवती से मनचलों ने छेड़छाड़ की. दबंगों ने युवती को जबरन ई-रिक्शा में डालने की कोशिश भी की. मां-बेटी के शोर मचाने पर भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
- जिला मुख्यालय के शहर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में मां-बेटी रास्ते से गुजर रही थी.
- दोनों का आरोप है कि एक रिक्शे में सवार दो मनचलों ने युवती से छेड़छाड़ की और उसे जबरन ई-रिक्शे में बैठाने की कोशिश की.
- इस पर मां-बेटी ने शोर मचाना शुरु कर दिया, शोर सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई.
- भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया, वहीं उसके साथी मौके से फरार हो गए.
- भीड़ ने पकड़े गए आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दे दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.