उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: एमएलसी बोले- मुख्यमंत्री से दिलाएंगे मुआवजा - शामली के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

उत्तर प्रदेश के शामली में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर घटनास्थल पर पहुंचे. एमएलसी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

etv bharat
वीरेंद्र सिंह गुर्जर, एमएलसी, भाजपा

By

Published : Jan 31, 2020, 9:24 PM IST

शामली: पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत के मामले में एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

शामली के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट.
क्या है पूरा मामला
  • जिले के कांधला में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
  • पुलिस प्रशासन द्वारा अभी फैक्ट्री का मलबा हटाया जा रहा है.
  • इस घटना के फौरन बाद प्रदेश में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.
  • एमएलसी ने मौका मुआयना करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
  • एमएलसी ने मृतकों के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
  • उन्होंने कहा कि मुआवजे के लिए उनकी सरकार से बात चल रही है, जिस पर विचार-विमर्श जारी है.

पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा बहुत ही दर्दनाक है. यहां बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसकी गूंज तीन किलोमीटर दूर तक भी सुनाई दी है. 2008 में भी कांधला में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था, तब भी चार लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे में भी तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत की पुष्टि अब तक हो चुकी है. मृतकों के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है. मुख्यमंत्री से मांग करके मृतकों के परिजनों को ज्यादा-ज्यादा आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी.
-वीरेंद्र सिंह गुर्जर, एमएलसी, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details