शामली: पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत के मामले में एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
- जिले के कांधला में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
- पुलिस प्रशासन द्वारा अभी फैक्ट्री का मलबा हटाया जा रहा है.
- इस घटना के फौरन बाद प्रदेश में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.
- एमएलसी ने मौका मुआयना करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
- एमएलसी ने मृतकों के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
- उन्होंने कहा कि मुआवजे के लिए उनकी सरकार से बात चल रही है, जिस पर विचार-विमर्श जारी है.