शामली: यूपी में लगातार पुलिस अभिरक्षा में हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. शामली जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस की अभिरक्षा में मौजूद एक युवक पर पिस्टल तानने और बेरहमी से मारपीट कर रहा है. हैरत की बात यह है कि इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. घटना के सात दिनों बाद पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस अधिकारी पूरे मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का दम भर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आने वाली पूरी घटना 10 जून 2023 को थानाभवन थाना क्षेत्र के मंटी हसनपुर गांव की बताई जा रही है. शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में थानाभवन थाने पर तैनात उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया. थाने पर दर्ज हुए मुकदमे के अनुसार 10 जून थानाभवन थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे.
इस बीच पुलिस टीम को शाम छह बजे क्षेत्र के थानाभवन थाना क्षेत्र के मंटी हसरनपुर गांव में एक संदिग्ध युवक को पुलिसकर्मियों द्वारा हिरासत में लिया गया था, लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे गांव नौजल निवासी संदीप कुमार, दीपक और आकाश नाम के युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर युवक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की गई.
वीडियो में पुलिस हिरासत में लिए गए युवक की बेरहमी से पिटाई और संदीप नाम के अभियुक्त द्वारा उसपर पिस्टल तानते हुए हत्या करने की बात भी कही जा रही है और पुलिसकर्मी बामुश्किल हिरासत में लिए गए युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना सबकुछ हो जाने के बावजूद भी थानाभवन थाना पुलिस इस पूरे मामले को दबा कर बैठ गई और प्रकरण के संबंध में जिलास्तरीय अधिकारियों को भी कोई जानकारी नही दी गई.