शामली: बीते सालों में पलायन और गुण्डागर्दी का दंश झेलने वाले शामली के कैराना कस्बे ने देश में सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन अब कैराना को अपराध की बेडियों से मुक्ति मिलती नजर आ रही है, क्योंकि यहां अपराधियों के जेहन में कानून का खौफ बैठाने में पुलिस काफी हद तक कामयाब भी हुई है. यही कारण है कि अब अपराधी गुनाह से तौबा कर खुद ही गिरफ्तारी देने के लिए थाने पहुंच रहे हैं.
गिरफ्तारी देने थाने पहुंचा वांछित अपराधी
कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा निवासी अहसान नाम का युवक दो संगीन मुकदमों में फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन अपराधी को भी सख्त अंजाम भुगतने का खौफ था. इसी के चलते वह मंगलवार को खुद ही कैराना की सड़कों पर पैदल चलकर गिरफ्तारी देने के लिए थाने पहुंच गया. अभियुक्त अहसान के हाथों में एक स्वलिखित पोस्टर भी मौजूद था, जिस पर उसने अपराधी ने गुनाहों से तौबा करने का कबूलनामा लिखा हुआ था.
अपराधी बोला नहीं करूंगा गौकशी
कैराना थाने पर गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे अहसान पर वर्ष 2019 और 2020 के दो मुकदमें चल रहे हैं. ये मुकदमें उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के बताए जा रहे हैं. थाने पर पहुंचे एहसान ने बताया कि उसने अब अपराध से तौबा कर ली है. वह अब शरीफ जिंदगी जीना चाहता है. अहसान ने पोस्टर पर लिखे अपराध से तौबा के कबूलनामें को सड़क पर मौजूद लोगों और बाद में थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी दिखाया.
शामली: गुनाह से तौबा का कबूलनामा लेकर थाने पहुंचा अपराधी - शामली समाचार
शामली में दो मुकदमों में फरार चल रहा एक शातिर अपराधी कड़ी धूप में पैदल चलकर खुद ही गिरफ्तारी देने के लिए कैराना थाने पहुंच गया. अपराधी के हाथों में एक कबूलनामा भी मौजूद था, जिसपर उसने गुनाह से तौबा करने की बात लिखी हुई थी.
अपराधी के हाथों में एक कबूलनामा भी मौजूद था
गिरफ्तार कर जेल भेजा
कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने बताया कि वांछित अभियुक्त अहसान गुनाह से तौबा करने का पोस्टर लेकर खुद ही थाने पहुंचा था. आरोपी गौकशी के दो मुकदमों में काफी समय से फरार चल रहा था. अभियुकत को गिरफ्तार करते हुए चालानी कार्रवाई की जा रही है.