शामली:जनपद में जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए. कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू करते हुए जिला बदर समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में पुलिस ने 45 नामजद समेत 80 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
अधिकारियों के मुताबिक झिंझाना थाना पुलिस क्षेत्र 26-27 मई की रात क्षेत्र के गांव टपराना में जिला बदर गोकश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी.
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया था, लेकिन तभी परिजनों और गांव के सैकड़ों लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की दो गाडियों के शीशे भी तोड़ दिए.