उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में पुलिस टीम पर हमला, तीन घायल - पुलिस टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस टीम पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला

By

Published : May 27, 2020, 10:33 AM IST

Updated : May 27, 2020, 12:12 PM IST

शामली:जनपद में जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए. कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू करते हुए जिला बदर समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में पुलिस ने 45 नामजद समेत 80 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.

शामली में पुलिस टीम पर हमला

अधिकारियों के मुताबिक झिंझाना थाना पुलिस क्षेत्र 26-27 मई की रात क्षेत्र के गांव टपराना में जिला बदर गोकश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी.

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया था, लेकिन तभी परिजनों और गांव के सैकड़ों लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की दो गाडियों के शीशे भी तोड़ दिए.

सूचना पर जिले के कई थानों की फोस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों पर सख्ती करते हुए जिला बदर समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात में पुलिस ने 45 लोगों को नामजद करते हुए 80 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

देर रात झिंझाना थाना पुलिस द्वारा गांव टपराना में एक शातिर जिला बदर गोकश के यहां दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया. अभियुक्त को छुड़ाने के लिए परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला बोल दिया गया.

इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आईं तथा दो गाड़ियों के शीशे टूट गए. पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं.
विनीत जायसवाल, एसपी

Last Updated : May 27, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details