शामली: जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र (Kairana Kotwali area) में गोकशी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस को आरोपी के परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और धक्का-मुक्की करते हुए आरोपी को भाग जाने दिया. पुलिस ने मामले में 6 नामजद और पांच अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बीते 16 सितंबर को जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान (isopur khurgan) के जंगल में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस की गो-तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान पैर में गोली लगने से मोमिन घायल हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि आरोपी के चार साथी जुल्फान, इकबाल, गुलजार और तासिम निवासीगण गांव इस्सोपुर खुरगान फरार हो गए थे. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में गो-मांस और वध करने के उपकरण के अलावा अवैध हथियार बरामद करने के साथ ही तीन गोवंशों को जिंदा मुक्त कराया था. मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.
लाठी-डंडे लेकर किया पुलिस का सामना
इस मामले में फरार चल रहे तासिम के घर पर होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक नीरज कुमार टीम के साथ दबिश देने के लिए पहुंच गए. पुलिस के मुताबिक, आरोपी तासिम अपने पुत्र के साथ अपने घर के गेट पर बैठा था, जो पुलिस को देखते ही घर के अंदर घुस गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसके पुत्र ने पुलिस का विरोध कर दिया. इतना ही नहीं, लाठी-डंडे और सरिया लेकर कुछ और लोग भी वहां आ गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी के परिजनों और सहयोगियों ने पुलिसकर्मियों को घर में घुसने नहीं दिया.