शामली:जिले के कैराना कस्बे में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. आरोप है कि मोहल्ले के ही एक युवक ने रात के समय घर में घुसकर लड़की से दुष्कर्म किया. लड़की की चींख सुनकर मां की आंख खुल गई, तो आरोपी फरार हो गया.
छत के रास्ते घर में घुसा आरोपी
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात बुधवार रात की बताई जा रही है, लेकिन पीड़िता की मां द्वारा गुरुवार की शाम करीब छह बजे कैराना कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई. मां की शिकायत के अनुसार रात के समय वह अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी. उसकी 15 साल की बेटी घर के दूसरे कमरे में सोई हुई थी. आरोप है कि तभी छत के रास्ते मोहल्ले का ही एक युवक घर में दाखिल हो गया. उसने मां से अलग सो रही लड़की का मुंह दबाकर दुराचार किया. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब मां की आंख खुल गई तो आरोपी मौके से फरार हो गया.
घर में घुसकर 15 साल की लड़की के साथ हैवानियत - कैराना कोतवाली
यूपी के शामली जिले के कैराना में घर में घुसकर 15 साल की लड़की के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी युवक पीड़िता के मोहल्ले का ही बताया जा रहा है.
15 साल की लड़की के साथ हैवानियत.
संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
वारदात के संबंध में कैराना कोतवाली पुलिस द्वारा मोहल्ले के ही युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 376 व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट) की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज कर लिया है. कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए टीमें लगाई गई हैं.